झांसी। योगी सरकार की लाख कोशिश के बावजूद थाने आने वाले फरियादी के साथ अच्छा बर्ताव तो दूर उनकी समस्या को धैर्यपूर्वक सुनकर समाधान नहीं किया जा रहा। इसका उदाहरण झांसी में वायरल हुए वीडियो ने कर दिया जिसके बाद आरोपी अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई।
दरअसल बुधवार को शोशल मीडिया पर झांसी के मऊरानीपुर थाना में इंस्पेक्टर द्वारा एक युवक को सुनवाई के दौरान थप्पड़ों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इस वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसएसपी सुधा सिंह ने तत्काल प्रभाव से वीडियो में थप्पड़ मारते दिख रहे मऊरानीपुर थाना के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधाकर शाक्य को सस्पेंड कर दिया ओर पूरे प्रकरण में जांच के आदेश जारी कर दिए है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब तीन से चार सप्ताह पुराना है।
जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर निवासी एक युवक अपने दोस्त के साथ पैरवी के लिए मऊरानीपुर थाने पहुंचा था। उसका आरोप है कि अतिरिक्त निरीक्षक ने जेल भेजने को धमकाने लगे। जब उसने इसकी वजह पूछी तब उस पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर शाक्य के थप्पड़ बरसाने पर वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भी उसे लात घूसों और थप्पड़ों से पीटा। किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। करीब एक महीने बाद बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।











