झांसी । 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस में यात्रियों के टिकट चेक कर रहे फर्जी टीसी को आरपीएफ ग्वालियर ने पकड़ लिया। इस नटवर लाल को पूछताछ के बाद जीआरपी को सौंप दिया गया है।

दरअसल, 23 जून को झांसी मुख्यालय से दी गई सूचना पर ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक नत्थीलाल शर्मा, आरक्षक मान सिंह मीणा व Dy. CTI S. K. मिश्रा द्वारा 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस को चैक किया।

इस दौरान गाड़ी के पिछले जनरल कोच में एक व्यक्ति अपने गले मे TC का फर्जी पहचान पत्र लगाए मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश बंजारा पुत्र अजय बंजारा निवासी-श्योपुर, म.प्र बताया । पूछताछ में उसने बताया कि उसकी नौकरी TC के पद पर हो गयी है, अभी ट्रेनिंग कर रहा है, अपॉइंटमेंट लेटर व पहचान पत्र उसके पास है। DY. CTI द्वारा उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही हेतु मेमो जारी किया गया।

उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर आवश्यक पूछताछ की गई तो पुनः उपरोक्त बातें बताया और यात्रियों का टिकिट चैक करना स्वीकार किया। निरीक्षक संजय कुमार आर्या द्वारा मामले में फर्जी TC को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी/बीजी/ ग्वालियर को सुपुर्द कराया गया।

फर्जी TC के पास से जप्त सामग्री – फर्जी पहचान पत्र, फर्जी अपॉइंटमेंट पत्र, इस्तेमाली एंड्रॉइड मोबाइल, रु 700/- आधार कार्ड इत्यादि।