झांसी। 24 फरवरी को मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल झांसी व पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी के निर्देशों के अनुपालन में निरीक्षक रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन रविंद्र कुमार कौशिक के निर्देशन में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी झांसी स्टाफ द्वारा संयुक्त रुप से संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म 04/05 से 02 व्यक्तियों को जो की ट्रेन नंबर 12707 से उतरे थे, शक होने पर पकड़ा। जांच पड़ताल में उनके पास से 1077400 -(10लाख 77 हजार 4 सौ ) रुपए मिले। नगद रुपयों के बारे में स्पष्ट रूप से जवाब नहीं देने पर दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर पोस्ट पर लाया गया तथा इनकम टैक्स टीम झांसी को बुलाकर दोनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही वास्ते सुपुर्द किया गया

पकड़े गए व्यक्तियों का नाम सोनू खटीक पुत्र मुन्ना लाल खटीक निवासी कमालगंज सोजी राम का बाड़ा पीली कोठी के पीछे शिवपुरी थाना सिटी कोतवाली जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश व पवन पुत्र मथुरा खटीक निवासी फिजिकल संजय कॉलोनी थाना फिजिकल जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश बताए गए हैं।

पकड़ने वाली टीम में रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन टीम के उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार, प्रधान आरक्षक अतुल कुमार सिंह, आरक्षक साहिल, विजय शर्मा एवं जीआरपी झांसी थाने से उप निरीक्षक नवीन कुमार, आरक्षक ऋषि वर्मा शामिल रहे।