Oplus_16908288

LLB छात्रा की ब्वॉयफ्रेंड डॉक्टर से अधूरी प्रेम कहानी 

Oplus_16908288

झांसी। लॉ की छात्रा का एक डेंटल डॉक्टर से अफेयर था। उसने शादी का वादा तो किया, किंतु धोखा देकर कहीं और सगाई कर ली। इससे वह टूट गई और बुधवार देर रात उसने अपने कमरे में आइना पर लाल लिपस्टिक से ‘आई क्विट’ लिख फांसी लगा कर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि घर बुलाकर डॉक्टर और उसके परिवार ने छात्रा को टॉर्चर किया, इंजेक्शन लगाने की कोशिश की। इसके बाद छात्रा घर आई और सीधे ऊपर वाले कमरे में चली गई। वहां आइने पर लिपस्टिक से I QUIT लिखा। फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो दुखी परिजनों ने गुरुवार को एस एस पी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।

दांत दिखाने गई तो हो गया प्यार

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया फाटक मोहल्ला निवासी दानिश आरा (23) पुत्री मोहम्मद यमीन एलएलबी की छात्रा थी और पढ़ाई के साथ में छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी। पिता मोहम्मद यामीन ने बताया-बेटी करीब 5 माह पहले मोहल्ले के डेंटल डॉक्टर के पास दांत का इलाज कराने गई थी। इस दौरान दोनों की मुलाकात हो गई। जो कुछ दिन बाद ही गहरी दोस्ती में बदल गई। डॉक्टर ने निकाह करने का वादा किया और नजदीकी बढ़ाता गया। उन्होंने बताया-बेटी को धोखा देकर डेंटल डॉक्टर ने 2 अप्रैल 2025 को एक होटल में किसी और लड़की से सगाई कर ली। उसी ने बेटी को सगाई की जानकारी दी। इससे वह परेशान हो गई। 9 अप्रैल को डॉक्टर ने बेटी को घर बुलाया कि माता-पिता से बात करते हैं।

उन्होंने कहा विश्वास कर दानिश आरा प्रेमी के घर पहुंच गई। थोड़ी देर बाद डॉक्टर के पिता ने मुझे घर बुलाया। मैं डॉक्टर के घर पहुंचा तो डॉक्टर का परिवार बेटी के हाथ-पैर पकड़े था, इंजेक्शन लगाया जा रहा था। इसके बाद वह किसी प्रकार बेटी को लेकर घर आ गया। तब बेटी ने बताया कि सभी ने मारपीट की है। इसके बाद बेटी ऊपर वाले कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद देखने गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो बेटी पंखे पर दुपट्टा से फंदा बनाकर लटकी हुई थी।

इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो बेटी की मौत हो चुकी थी। कमरे में लगे आइना पर लिपस्टिक से ‘आई क्विट’ लिखा था। इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस मामले में मृतका के पिता ने डेंटल डॉक्टर समेत उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।