ट्रेन में वेंडर ने यात्री को बेल्ट से धुना, गिड़गिड़ाने के बाद भी पीटते रहे
झांसी। चलती गाड़ी में महंगा खाना बेचने का विरोध करने पर वेंडर ने यात्री की बेल्ट से जबरदस्त पिटाई कर दी। युवक खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन वेंडर ने रहम नहीं किया और बेरहमी से काफी देर तक बेल्ट से पीटता रहा। यात्री की चीखों से कोच कराहता रहा। अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तब जाकर वेंडर ने उसे छोड़ा। पीडित युवक ने रेलवे से मामले में ‘X’ पर शिकायत की। उसका कहना है कि मैं माफी मांगता हूं कि मैंने खाना लेकर गलती की है। इस घटना का वीडियो भी सामने आने पर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाव सुखद यात्रा के दावों की पोल खुल गयी है।
दरसल 25 अगस्त को बीना की ओर जा रही अंडमान एक्सप्रेस में निहाल निवासी बीना मध्य प्रदेश ने ‘X’ पर लिखा- 25 अगस्त को फैमिली के साथ अंडमान एक्सप्रेस से कटरा से बीना जा रहा था। ट्रेन में उसने वेज थाली ऑर्डर की। थोड़ी देर बाद एक युवक खाना लेकर पहुंचा। खाना देने के बाद 130 रुपए का बिल थमा दिया। उसने खाने देने वाले से कहा कि रेलवे की गाइड लाइन के हिसाब से वेज थाली 110 रुपए की मिलती है। अधिक पैसे क्यों मांग रहे हो। इसके बाद खाना देने वाला वेंडर वहां से चला गया।
निहाल ने लिखा- थोड़ी देर बाद वहां पर हाथों में वेल्ट लिये उक्त वेंडर कुछ युवकों के साथ आया। उन्होंने मकाते हुए थाली के 130 रुपए देने को कहा। उसने अधिक रुपए देने से मना कर दिया। इसके बाद वेंडर ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने गाली देने का विरोध किया। वेंडर ने उसे धक्का दे दिया। वह ट्रेन के अंदर गिर पड़ा। वेंडर ने साथियों के साथ मिलकर बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। वह चीखने लगा। परिवार के लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ वेंडर और उसके आदमियों ने धक्का मुक्की की। वेंडर काफी देर तक उसे जमीन पर गिराकर पीटता रहा। बोगी में मौजूद लोगों ने निहाल और वेंडर दोनों को समझाया। उसके बाद वेंडर अफने साथियों सहित वहां से वापस लौट गया।
निहाल ने बताया कि बीना मे जीआरपी थाने शिकायत दर्ज कराने गया था लेकिन वहां FIR नहीं लिखी गई।
वहां पर सिपाहियों ने कहा कि तुम्हें पेशी पर ग्वालियर जाना होगा। उसने सिपाहियों से कहा कि मैं एक स्टूडेंट हूं। बार-बार ग्वालियर पेशी पर नहीं जा पाऊंगा। मेरे पास घटना के सबूत हैं। मेरी शिकायत दर्ज करें। लेकिन, सिपाहियों ने केस दर्ज नहीं किया। उसके बाद वह वापस लौट गया। इस घटना ने रेलवे के सुखद सुरक्षित यात्रा के दावो के साथ वेंडर व जीआरपी की सांठगांठ की हकीकत को उजागर कर दिया है।













