प्रयागराज। चेन्नई में अखिल भारतीय आरपीएफ एंटी सेबोटेज चेक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया है। इहमें आरपीएफ उत्तर मध्य रेल टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य रेलवे की सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न रेलवे जोनों की टीमें भाग लेती हैं जो अपनी सुरक्षा और सेबोटेज विरोधी क्षमताओं का प्रदर्शन करती हैं।

प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कार और सम्मान दिया गया है। उमरे आरपीएफ टीम के सदस्य एसआई हरिओम सिंह सिकरवार और एसआई रवींद्र सिंह राजावत आईजी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।