आरपीएफ, क्राइम विंग, जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही 12.66 लाख का माल पकड़ा 

झांसी। ऑपरेशन नारकोस के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, क्राइम विंग, जीआरपी की संयुक्त चेकिंग के दौरान 03 अन्तर्राजीय गांजा तस्करों (02 पुरुष व 01 महिला) को पकड़ कर 25.329 किग्रा. अवैध गांजा जप्त कर लिया गया है।

18 दिसम्बर को 16.55 बजे ऑपरेशन नारकोस के तहत चेकिंग के दौरान आरपीएफ VGLJ पोस्ट, क्राइम विंग (D&I), झांसी एवं जीआरपी झांसी द्वारा चैकिंग के दौरान वीजीएलजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4/5 दिल्ली एन्ड की तरफ बने रोलिंग परीक्षण हट से करीब 10-15 कदम की दूरी पर से 02 पुरुष व 01 महिला को संदिग्ध हालात में देखा। टीम ने तीनों से पूछताछ कर तलाशी ली तो उनके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा के पैकेट मिले।

पूछताछ करने पर पकडे गये तीनों संदिग्धों (02 पुरुष व 01 महिला) द्वारा बताया कि यह अवैध गांजा की खेप को जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से लेकर मुरादनगर/गाजियाबाद (उ.प्र.) जा रहे थे। मुरादनगर में किसी व्यक्ति को उक्त गांजा की खेप को देना था, जिसे वह नहीं जानते हैं l ट्रेनों में अत्यधिक चेकिंग होने के कारण ट्रेन बदलने के लिए झाँसी स्टेशन पर उतरे थे l बरामद गांजा की जब तोल की गई तो कुल 25.329 किग्रा गांजा निकला। इसकी कुल कीमत लगभग रूपये 12,66,450/- (बारह लाख छियासठ हजार चार सौ पचास रुपये) आंकी गई है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम नईम अहमद पुत्र नजीम अहमद, निवासी-गांव जौली थाना-भोपा, जिला- मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), रामावतार देवांगन पुत्र दुकालूराम देवांगन, निवासी- ग्राम गनिहारी, थाना- कोटा, जिला- बिलासपुर /छत्तीसगढ़, शिवानी कोडोपी निवासी- पटेलपारा कांकेर माटवाड़ा (लाल), थाना- कांकेर, जिला-उत्तर बास्टर/छत्तीसगढ़ बताया गया है। इन तीनों आरोपियों (02 पुरुष व 01 महिला) के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कराते हुए जीआरपी थाना झाँसी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

पकड़ने वाली टीम में रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे पोस्ट से उ.नि. यतेंद्र कुमार, आ. योगेंद्र खरे, म.आ. मोनिका, क्राइम विंग (D&I), झाँसी से स.उ.नि. नवीन कुमार, प्र.आ. तौसीफ खान, आ. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, जीआरपी झाँसी से उ.नि. अजय कुमार, आ. अनिल कुमार, आ. आशीष कुमार शामिल रहे।