परिसंघ की दो दिवसीय वार्षिक आम सभा- 2025 का आगाज
प्रयागराज। 18 दिसंबर को भारतीय रेलवे प्रोन्नत अधिकारी परिसंघ की दो दिवसीय वार्षिक आम सभा- 2025 का आगाज स्पंदन अधिकारी क्लब, रेलगॉव कालोनी, सूबेदारगंज, प्रयागराज में हुआ।
आम सभा की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इस आम सभा में भारतीय रेलवे के सभी जोनों एवं उत्पादन इकाइयों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सभा में भाग ले रहे प्रतिनिधियों में प्रोन्नत अधिकारियों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों पर परिचर्चा की। प्रोन्नत ग्रुप बी अधिकारी 16-17 वर्षों तक एक ही पद पर कार्यरत हैं। उनके आगे का कैरियर प्रोग्रेशन लंबित चल रहा है जिसे ठीक किये जाने की जरूरत है।
ग्रुप-बी अधिकारियों को तदर्थ वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नति पर रोक लगा दी गई है, जिसे हटाने की तत्काल जरूरत है। रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन तदनुसार अधिकारियों के पद नहीं बढ़ाये जा रहे है, जिससे प्रोन्नत अधिकारियों का कार्यभार काफी बढ़ गया है जो उनके स्वास्थ्य एवं परिवार के देखभाल को प्रभावित कर रहा है।
इस सभा को मुख्य रूप से परिसंघ के अध्यक्ष दीपक राजराय, सेक्रेटरी जनरल अमित जैन, उपाध्यक्ष मंगेश काशीमकर, वित्त सचिव वी. के. भारती, उत्तर मध्य रेलवे प्रोन्नत अधिकारी संघ के अध्यक्ष शशिकांत गौतम महासचिव डी. के. भारद्वाज एवं विभन्न जोनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने रेलवे प्रशासन के समक्ष अधिकारियों की भूमिका, संगठनात्मक समन्वय तथा सेवा-गुणवत्ता में निरंतर सुधार पर बल दिया। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रभावी प्रयोग कर निर्णय-प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़ बना सकते हैं तथा बेहतर एवं त्वरित कार्य निष्पादन सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने तकनीकी नवाचारों को अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
इस कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक जे.पी. लाकरा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चन्द्रा समेत सभी विभागाध्यक्ष भी सम्मिलित हुए एवं प्रोन्नत अधिकारियों से परिचर्चा की। सभी ने प्रोन्नत अधिकारियों के कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण को रेखांकित किया और प्रोन्नत अधिकारियों की समस्यायों के समाधान हेतु सहयोग को सहर्ष स्वीकार किया। यह वार्षिक आमसभा 19 दिसंबर 2025 तक चलेगी।














