Oplus_16908288

डकैती केस में 27 दिन से फरार थे, पुलिस चौकसी को धत्ता दे पहुंचे कोर्ट

झांसी। पुलिस के सख्त पहरा व चौकसी को ठेंगा दिखा कर डकैती मामले में फरार चल रहे सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने गुरुवार सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह डकैती और रंगदारी के केस में 27 दिन से फरार थे।

दरअसल दीपनारायण को पहले 16 दिसंबर को डकैती मामले में कोर्ट में सरेंडर करना था। मगर उस दिन कोर्ट में पुलिस की सतर्कता की वजह से वह नहीं पहुंचे। गुरुवार सुबह पुलिस को चकमा देकर अचानक कोर्ट खुलने से पहले ही पहुंच गए। पुलिस कुछ समझ पाती इसके पहले उन्होंने कोर्ट खुलते ही जज के सामने सरेंडर कर दिया।

22 दिनों से पूर्व विधायक की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी पुलिस

22 दिनों से पुलिस पूर्व विधायक की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। फरार घोषित पूर्व विधायक के खिलाफ डीएम ने गैंगस्टर एक्ट में कुर्की के आदेश दिए थे।। 13 दिसंबर को पुलिस ने दीपनारायण यादव की 20 करोड़ रुपए की 3 प्रॉपर्टी कुर्क की थी। इसमें कुरगुआंजी स्थित प्लाट, भगवंतपुरा में मून सिटी की जमीन और बनगुआ गांव की जमीनें शामिल हैं। दो दिन पहले उनके मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था। दीपनारायण यादव, पर करीब 65 मुकदमें दर्ज हैं।

अपडेट जारी है