विश्व होम्योपैथिक दिवस पर चिकित्सकों का सम्मान
झांसी। विश्व होम्योपैथिक दिवस पर होम्योपैथिक एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में हैनीमैन जयंती एवं होम्योपैथिक चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद एवं बैद्यनाथ आयुर्वेद के एमडी अनुराग शर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने होम्योपैथिक पद्धति की महत्ता को प्रतिपादित किया। सांसद ने कहा कि वे भविष्य में झांसी में होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए कोई शोध संस्थान या चिकित्सालय की मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उप्र दोनों होम्योपैथिक चिकित्सा को आगे बढ़ाने के पक्षधर हैं। कार्यक्रम में उन्होंने होम्योपैथिक चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रागिनी गोयल सीएमएस व वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित रहे। वक्ताओ ने डॉ सैमुअल को याद करते हुए होम्योपैथी को सबसे तेज बढ़ती हुई चिकित्सा पद्धति बताया। डॉ ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि एलोपैथी सहित अन्य चिकित्सा पद्धति जहां सोचना बंद करती हैं होम्योपैथी वहां से सोचना आरम्भ करती है। कार्यक्रम में डॉ पंकज सचान, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ.एच. एम सोनी, डॉ. राजकुमार सिंह राजपूत, डॉ. आर.के उपाध्याय, डॉ. डी.एस सचान डॉ.आर.एस.एस बुंदेला, डॉ. संजय साहू, डॉ .अनिल जैन, डॉ. सुरेंद्र विक्रम गोस्वामी, डॉ. सुनील दीक्षित, डॉ.केश गुप्ता, डॉ. मोनिका गोस्वामी, डॉ.संतोष सिंह चौहान, डॉ. प्रदीप राजन, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ धर्मेद्र खंताल, डॉ सक्षम सोनी, डॉ अंकित आर्य, डॉ रोहित भटनागर, डॉ. हेमंत पटसारिया, डॉ संगीता शर्मा, डॉ. उपेंद्र यादव, डॉ. अरुण राज, डॉ. के ऐश सचान, डॉ निरुपमा सचान, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ.रोविन वर्मा, डॉ. सहदेव राय, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ गौरव साहू, डॉ. गौतम पोरवाल, डॉ. सत्येंद्र आर्य, डॉ. अनामिका खरे, डॉ. डिम्पल अग्रवाल, डॉ. नीलम कुशवाहा, डॉ प्रबल गुप्ता, डॉ. अमन दीक्षित, डॉ अदिति दीक्षित, डॉ. प्रिया दीक्षित, डॉ. रंजीत बघेल, डॉ. अनुराग शुक्ला, डॉ संध्या अग्रवाल, डॉ कुशल साहनी, अरविंद शर्मा, मुकेश सचान आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ. प्रमोद यादव ने व संचालन डॉ. एच.एम सोनी ने किया। आभार महासचिव डॉ. राजकुमार सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।
जागरूकता के लिए ‘रन फॉर होम्योपैथिक’ में दौड़े डाक्टर
सुबह जागरूकता के लिए ‘रन फॉर होम्योपैथिक’ का आयोजन किला मार्ग पर किया गया। इसमें होम्योपैथी चिकित्सकों बैनर के साथ दौड़ लगा कर होम्योपैथी के प्रति जागरुकता फैलाई। इसमें बड़ी संख्या में होम्योपैथी चिकित्सकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
होम्योपैथी दुनिया की सबसे तेज बढ़ती चिकित्सा पद्धति: डॉ बुन्देला
जेल चौराहा स्थित डॉ बुन्देला होम्योपैथिक क्लिनिक में डॉ हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि सनसाइन क्लब व भारत विकास परिषद के संस्थापक अशोक अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ आर एस एस बुन्देला ने कहा कि होम्योपैथी आज दुनिया में दूसरे नंबर पर अपनाई जाने वाली चिकित्सा पद्धति है। दुनिया में सिर्फ़ होम्योपैथी ही ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसमें हर प्रकार के असाध्य रोगों का इलाज सम्भव है। कई मामलों में तो होम्योपैथिक दवा चमत्कार कर सकती है। एलोपैथि में जो मर्ज सर्जिकल ठीक होते हैं, होम्यो दवाएं उन्हें साधारणत ठीक कर सकती हैं। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों ने डॉ हैनीमैन को होम्योपैथिक जगत का युग पुरुष बताया। इस अवसर पर डॉ सुनील दीक्षित, डॉ अनुराग शुक्ला, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ केश गुप्ता, डॉ एच एम सोनी, डॉ धर्मेंद्र खंताल, डॉ केदार सेठ, डॉ सक्षम सोनी, डॉ धर्मेंद्र सचान, डॉ आर एस राजपूत, डॉ शैलेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।