अगस्त में मदुरई में जुटेंगे लाखों व्यापारी

झांसी। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट की राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक से लौटकर बताया कि भोपाल में विभिन्न व्यापारिक संगठन की बैठक 26 अगस्त को संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि प्री पैक्ड फूड और अनाज, आटे और दूध उत्पादन एवं रोजमर्रा की वस्तुओं पर 5% जीएसटी वापसी तक देशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा
उसके बाद भी अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो व्यापारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

संजय पटवारी ने यह भी बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक अगस्त में तमिलनाडु के मदुरई में प्रस्तावित है अगर पांच पर्सेंट जीएसटी वापस नहीं लिया गया तो देश भर के लाखों व्यापारी मदुरई में जाकर जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाहर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे। इस राष्ट्रीय बैठक में 24 राज्यों के व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया वह एकजुट होकर जीएसटी की विसंगतियों और रोजमर्रा की वस्तुओं पर 5 % जीएसटी का विरोध व्यक्त किया, इस अवसर पर व्यापारियों के बीच में उत्कृष्ट सेवा करने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी को सम्मानित भी किया गया
बैठक की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भर्तिया एवं संचालन राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने किया।