रेल मंत्री सहित आईआरसीटीसी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग
झांसी। 23 मई को अहमदाबाद से बनारस जा रही 19167 साबरमती एक्सप्रेस जब ललितपुर स्टेशन के पास थी तभी स्लीपर कोच में ट्रेन साइड वेंडिंग (टीएसवी) के तथाकथित वेंडर्स द्वारा मानक के विपरीत खान-पान सामग्री बेचने का विरोध करना यात्रियों को महंगा साबित हुआ।
दरअसल 19167 साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे यात्री ने शिकायत करते हुए बताया कि कोच में ट्रेन साइड वेंडिंग (टीएसवी) के तथाकथित वेंडर्स द्वारा रेल नीर की जगह अन्य सस्ते ब्रेंड की बोतलें ओवर चार्जिंग कर दी गई।
इतना ही नहीं तथा कथित वेंडर्स द्वारा चाय भी निर्धारित मात्रा 170 एम एल के कप के स्थान पर छोटे कप में व समोसे भी निर्धारित वजन से कम वजन का छोटे साइज़ में दिया गया जबकि कीमत पूरी वसूली गई। रेल नीर नहीं देने एवं मानक के अनुरूप चाय व समोसे नहीं होने की शिकायत करने की कहने पर कोच में मौजूद कथित वेंडर्स द्वारा दुर्व्यवहार किया गया।
वेंडर्स के झगड़ा करने पर आमादा होने पर यात्री व सह यात्रियों ने चुप रहने में भलाई समझी। फिलहाल इस इस मामले में यात्री द्वारा आईआरसीटीसी व रेल मंत्रालय को शिकायत करते हुए साबरमती एक्सप्रेस में अवैध वेंडर्स की घुसपैठ व मानक के विपरीत खान-पान सामग्री बेचने की गोपनीय जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाने की जरूरत है अन्यथा कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।