अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ओरछा और पुखरायां स्टेशन का किया गया है पुनर्विकास

झांसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में 26,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करने के साथ-साथ इन्‍हें राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित ओरछा और पुखरायां सहित सौ से अधिक स्टेशन का लोकार्पण किया गया है।

भगवान राम के दिव्य सार को दर्शाता मध्य प्रदेश का ओरछा रेलवे स्टेशन आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन कि उपस्थिति में पुनर्विकसित स्टेशन का लोकपर्ण किया गया। ओरछा स्टेशन पर अतिथियों का स्वागत मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भारतीय सेना के सेवानिवृत सैनिकों को भी सम्मानित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि झांसी रेल मंडल के कुल 13 स्टेशनों का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया था। इनमें से ओरछा और पुखरायां का लोकार्पण आज माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है। ओरछा स्टेशन को 6.5 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है। इस योजना से छोटे स्टेशन भी विश्वस्तरीय बन गए हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के हर नागरिक के बारे में सोचते हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना इस बात का प्रमाण है। इस योजना से छोटे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यह स्टेशन आध्यात्म, संस्कृति और आधुनिकता का अनूठा संगम है। यहां वर्ल्ड क्लास वेटिंग एरिया के साथ दिव्यांगजन के लिए सुविधाएं, अच्छे शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। इसको ओरछा मंदिर के तर्ज पर स्टेशन को डिजाइन किया गया है। यहां रामराजा सरकार और हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है। सर्कुलेटिंग एरिया की बाउंड्री वॉल पर चितेरी कला से रामायण के दृश्य को दर्शाया गया है। स्टेशन का नया फसाड आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन के साथ अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम है।

इस अवसर पर अमृत भारत स्टेशन और ऑपरेशन सिंदूर विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत माननीय अतिथियों तथा उपस्थित आम जन ने ऑपरेशन सिंदूर में शौर्य का परिचय देने वाले देश के वीर सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। केंद्रीय मंत्री द्वारा ओरछा स्टेशन का अवलोकन भी किया गया। स्थानीय समारोह का समापन सभी विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों की भागीदारी से भव्य तिरंगा यात्रा के साथ संपन्न हुआ I इस दौरान अभिनेता राजा बुंदेला भी उपस्थित रहे।

पुखरायां स्टेशन पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा जालौन सांसद नारायण दास अहिरवार की उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत अपर मंडल रेल प्रबंधक नंदीश शुक्ल द्वारा किया गया। श्री शुक्ल ने बताया कि
झाँसी-कानपुर खंड पर स्थित पुखरायां रेलवे स्टेशन को रुपए 7.22 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना की वजह से पुखरायां स्टेशन का कायाकल्प हो गया है। कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बारे में सोचते हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना एक ऐसा अनूठा प्रयास है जिससे छोटे स्टेशन भी विश्वस्तरीय बन रहे हैं। मौजूदा स्टेशन भवन के अग्रभाग में सुधार के अतिरिक्त एक वीआईपी कक्ष का प्रावधान, प्रतीक्षालय में सुधार, कवर ओवर प्लेटफॉरम और प्लेटफॉर्म सरफेसिंग का विस्तार किया गया है। प्लेटफॉर्म पर सामान्य शौचालय के प्रावधान के अलावा पे एंड यूज शौचालय का प्रावधान भी किया गया है। इन सुविधाओं से यात्रियों को एक सुखद अनुभव मिलेगा।

सांसद श्री नारायण दास अहिरवार ने कहा कि पुनर्विकसित स्टेशन यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी की सहभागिता के साथ भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।