Oplus_16908288

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन में झांसी मंडल द्वारा 22 मई से 5 जून तक “विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पखवाड़े की थीम “एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन” (प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना) निर्धारित की गई है।

इस अभियान के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन सहित ग्वालियर, मुरैना, डबरा, दतिया, ललितपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट एवं उरई स्टेशनों पर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

22 मई 2025 को पखवाड़े की शुरुआत में हरित शपथ दिलाई गई तथा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पोस्टर, बैनर, पंपलेट एवं डिजिटल माध्यमों से आम जनता को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इन्जिनीयर (ओ एंड ऍफ़) गौरव यादव, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी, DEnHM राजाराम राजपूत आदि उपस्थित रही I रेलवे प्रशासन का उद्देश्य न केवल रेलवे परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है, बल्कि यात्रियों एवं आमजन में पर्यावरण संरक्षण की भावना का प्रसार करना भी है।

झांसी मंडल सतत प्रयासरत है कि पर्यावरण संरक्षण के इस महाअभियान में जनभागीदारी के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।