Oplus_16908288

रेलमंत्री, जीएम, महाप्रबंधक कारखाना, एस एस पी झांसी को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग 

झांसी। कुलदीप नायक सीनियर टेक्नीशियन शाप रोलर बियरिंग आरबी उमरे वैगन मरम्मत कारखाना झांसी ने NCRES के महामंत्री आरपी सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह राठौर पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

इस सम्बन्ध में कुलदीप नायक ने रेलमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को पत्र भेजते हुए आरोप लगाया कि 20 मई 25 को NCRES के महामंत्री आरपी सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह राठौर ने उसे सायं 6.37 बजे call किया और मुझे बिना नाम लिए भानु प्रताप सिंह चंदेल का समर्थन न करने और umrks मे सहभागिता न करने की धमकी देते हुए कहा अपनी नौकरी करो, क्यों कोई मुसीबत मोल ले रहे हो।

पत्र में आरोप लगाया गया कि NCRES के महामंत्री और उनके पुत्र भानु चंदेल का समर्थन और umrks के लिए कार्य करने पर कहीं भी झूठे आरोप मे फंसा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के पहले C&W प्रयागराज में सत्यम गुप्ता के साथ भी NCRES के कथितों ने मारपीट की और जब पुलिस में FIR दर्ज करवाई गई तो महीनों तक आरोपी फरार रहे।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी और उनके माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश शासन व मुख्य कारखाना प्रबंधक, महाप्रबंधक, रेल मंत्री, umrks के महामंत्री रूपम पाण्डेय को लिखित रूप से सूचना भेज दी है। उन्होंने बताया कि यदि उनके साथ कार्य स्थल पर या कार्य स्थल के बाहर कोई भी घटना या झूठा दोषारोपण होता है तो उसके जिम्मेदार अखिलेश सिंह राठौर कार्यकारी महामंत्री NCRES प्रयागराज होंगे।