झांसी। जनपद में राजस्व वृद्धि हेतु एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व उप आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत 22 मई को आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव मय स्टाफ तथा थाना पुलिस सीपरी की संयुक्त टीम द्वारा सीपरी थाना क्षेत्र के पाडरी डेरा, भोजला, फिल्टर चौराहा में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किए गये। अभियान अवैध शराब के संबंध जागरूक करते हुए लोगों को चेतावित भी किया गया और किसी भी सूचना के लिए मोबाइल नंबर भी साझा किए गए। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध भी अभियान चलाया गया।