झांसी। चिन्मय मिशन झांसी के ज्ञान यज्ञ का सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में सत्संग के कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी अद्वैतानंद, आचार्य हरि ओम पाठक, अनुराधा शर्मा, अध्यक्ष प्रमोद गुलाटी, सचिव ईo मुकेश गुप्ता, पी एन गुप्ता, हरीश अग्रवाल, रजनी गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य प्रवचन कर्ता स्वामी अद्वैतानंद ने भागवतम कृष्ण लीला रहस्य समझाते हुए कहा कृष्ण लीला सब जानते है मगर लीला के रहस्य को नहीं जानते। यह अत्यंत महत्वपूर्ण गूढ़ सूत्र है। इसी की चर्चा 5 दिवसीय चिन्मय ज्ञान यज्ञ में होगी। उन्होंने सनातन वेद, पुराण, इतिहास ग्रंथ, उपनिषद आदि का भेद विस्तार से बताया। भागवत जी भगवान की जीवित प्रतिमूर्ति है। जो भागवत का श्रवण करते है वो ईश्वर से जुड़ जाते हैं।

ब्रहमचारी राघवेंद्र चैतन्य ने बताया ज्ञान यज्ञ में कल सुबह भगवान शंकराचार्य के रचित प्रकरण ग्रंथ दृग दृश्य विवेक के ध्यान प्रकरण पर प्रवचन होगा। गुरुदेव आरती में शीला गुप्ता, नुपुर श्रीवास्तव, आरपी गुप्ता, एमएल सिरोठिया, डा पद्मा गुलाटी, आरके धवन, आरसी गुप्ता, विनोद सेठ, रजनी गुप्ता आदि शामिल रहे। इस ज्ञान अमृत का लाभ लेने हेतु आज 300 से अधिक साधकों से साथ कांति, प्रेमलता गुप्ता, मेघना गुप्ता, प्रेमलता अत्रि, गोपाल गोयल, एससी अत्रि, कृष्णा सक्सेना, वीके सेठ, एमएल सिरोठिया, एसपी गुप्ता, एसएन गुप्ता, चंदा अरोड़ा, विनय गुप्ता, चंद्रिका प्रसाद त्रिपाठी आदि साधक उपस्थित रहे। सभी साधकों के लिए मधुर प्रसाद प्रायोजक वंदना स्वीट्स की ओर से किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण चिन्मय मिशन नासिक ने किया। चिन्मय मिशन सचिव ईo मुकेश गुप्ता ने संचालन और सबका आभार व्यक्त किया गया।