झांसी। झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत चैंपियंस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता – 2023 का फाइनल मुकाबला रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान पर खेला गया। जिसमें अतिथि की भूमिका में जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा, निदेशक संजय साहनी, रीतेश शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत सिंह, संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी उपस्थित रहे।

इस दौरान रेलवे कॉलोनी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162/6 का स्कोर खड़ा किया। जिसमे कोमल कुशवाहा ने 34 रन और सक्षम ने 30 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमला बिल्डर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, निरंतर अन्तराल में विकेट खोती चली गई, जिससे पूरे 20 में 120/10 का स्कोर ही बना सकी। हरजीत सिंह व अक्षय सेन ने 3 – 3 विकेट प्राप्त करके रेलवे कॉलोनी वॉरियर्स ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया। जिसके मैन ऑफ द मैच हरजीत सिंह रोजी व बेस्ट बैट्समैन दीपक कुमार रहे। बेस्ट बॉलर प्रशांत श्रीवास्तव रहे और मैन ऑफ द सीरीज कोमल कुशवाहा रहे।

अतिथियों द्वारा जीते हुए खिलाड़ियों को विनर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तो वही हारी हुई टीम को रनर अप ट्रॉफी से संतुष्ट होना पड़ा। मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी अच्छी भीड़ उपस्थित रही। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, मीडिया प्रकोष्ठ से प्रमेंद्र सिंह सरकार, संदीप नामदेव, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, सुशांत गेंडा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।