– स्टाफ के पांच परिजन भी संक्रमित

झांसी। जिले के बरुआसागर में स्थित नवोदय विद्यालय के शिक्षक, छात्र समेत आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा स्टाफ के पांच परिजन भी संक्रमित हो गए हैं।
जिले में बढ़ती कोरोना की रफ्तार के चलते गुरुवार को ही इस वर्ष के सर्वाधिक 56 मरीज मिले थे। शुक्रवार को बरुआसागर के नवोदय विद्यालय के तीन शिक्षक, एक नर्स और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए तो स्टाफ के पांच परिजन भी संक्रमित हो गए हैं। हालत देख स्कूल में सैनिटाइजेशन कराया गया है। वहीं, हॉस्टल में रुके हुए छात्रों की कोरोना जांच कराई जा रही है।

सूत्रों की मानें तो विद्यालय में कोरोना का संक्रमण ग्वालियर निवासी एक शिक्षक से हुआ है। इंदौर से लौटे बेटे से शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हुआ। ग्वालियर से स्कूल आए शिक्षक को खांसी, जुकाम की शिकायत हुई। होली में छुट्टी पर शिक्षक घर गया हुआ था। वहां कोरोना की जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद शिक्षक के संपर्क में आए शिक्षक, कर्मचारियों और छात्रों ने भी जांच कराई, जिसमें सात और पॉजिटिव मिले। अब स्टाफ के पांच परिजनों पर भी संक्रमण का प्रभाव देखा जा रहा है।