– 11 से 17 नबंबर तक मेहंदी बाग मंदिर मे होगा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

झांसी। मेंहदी बाग राम जानकी मंदिर स्थित तुलसी मानस भवन में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की हुतात्माओं की शांति हेतु श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन विद्वतवरेण्य संतप्रवर श्री महंत अनंत श्री सम्पन्न मदन मोहन दास महाराज, धीर समीर वृदांवन अध्यक्ष निर्मोही अखाड़ा के श्रीमुख से किया जा रहा है। यह आयोजन 11 नबंबर से 17 नबंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2.30 से हरि इच्छा तक चलेगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि सन् 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक अंग्रेजों से लोहा लेने वाले रानी झाँसी के वीर योद्वाओं की स्मृति में आज तक इस प्रकार का कोई आयोजन झॉसी के अन्दर नही हुआ है। झॉसी किले में किले के बारे में जानकारी देते हुये अचानक ही यह विचार शिव मंदिर के अन्दर आ गया। इसको लेकर चार दिवस के अल्प समय के अन्दर तैयारियां पूर्ण की जा रही है। 11 नबंबर को भव्य शोभायात्रा दोपहर 12:00 बजे से मुरली मनोहर मंदिर से निकाली जायेगी। अंचल ने बताया कि श्री महंत जी श्रीमद् भागवत के भारत के अन्दर संत समाज की दृष्टि में सबसे योग्य वक्ता है एवं संतों के द्वारा महाराज श्री को श्रीमद् भागवत भास्कर एवं भागवत रत्न कहा जाता है। अभी तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में महाराज जी 1000 से अधिक कथायें कह चुके है। 11 से 17 नबंबर तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन् होगा। अंचल अडजारिया ने झाँसी की समस्त जनता से कथा मे प्रतिभाग कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

पत्रकारवार्ता के दौरान राष्ट्रभक्त संगठन के जिला अंयोजक अर्पित शर्मा, रामजानकी मंदिर के महंत काकाजी, आरके सहारिया, हेतराम, सरजू प्रसाद, बादल ठाकुर, रविराज्, गौरीशंकर दुबे, अनिल अरजरिया, शैलेंद्र, अनूप, हिमांशु तिवारी, बालमुकुंद तिवारी, पंकज साहू, आशुतोष द्विवेदी, दीपू सेन आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।