उरई। यूपीसीए के अंदर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल डीसीए जालौन जोन द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित किए जा रहे है जिसके चौथे मुकाबले में इटावा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए इटावा के बल्लेबाज लकी ने 62 रन तथा ओसाद ने 52 रन और समर्थ दुबे ने 53 रन ओमप्रिय शाक्य ने 50 रन बनाए जालौन के गेंदबाज अभिषेक सिंह और श्यान ने 2-2 विकेट और ऋतिक पाल और कार्तिक ने 1-1 विकेट लिए जिसके जवाब मे जालौन मात्र 67 रन बना सकी श्वेत ग्वेरेले और अर्जुन द्विवेदी ने 13-13 रन और अभिशांत ने 12 रन बनाए इटावा के गेंदबाज हरिओम,इरफान और अनूप ने 2-2 विकेट और सार्थक ने 1 विकेट लिया, इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के अनुसार होगा चयनकर्ता और अंपायर स्कोरर यूपीसीए द्वारा भेजे गए है।












