झांसी । विधानसभा चुनाव में सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी रवि शर्मा को भारी मतों से जिताने के लिए डा जितेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क के साथ ही साथ कई नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया । इस अवसर समाज सेवी अनिल पाठक,सभासद भरत सेन, पिछड़ा वर्ग मीडिया प्रभारी सचेन्द्र साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा के गुरुचरण सिंह गोल्डी, कार्यालय प्रभारी आशीष चौकसे ,रिंकू रांणा,डा सुरेश आर्य ने नगरा , नैनागढ़,गडिया फाटक, सहित प्रेम नगर के कई मुहल्लों में आम जनमानस से भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की । नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी डा जितेन्द्र कुमार तिवारी ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक समय था जब घर की मातायें-बहने मजूबूरी वश खुले में शौच को जाती थी।परंतु सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत हजारों लोगों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु आर्थिक सहायता दी गई । उज्जवला योजना के अंतर्गत लाखों लोग लाभान्वित हुए । वहीं निर्धन वर्ग को निःशुल्क राशन गेंहू,चावल,तेल,चना आदि अनवरत रूप से वितरित किए जा रहे हैं । इसके साथ ही साथ और भी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । इस मौके पर मनोज पाण्डेय, उमाशंकर साहू, राहुल सोनी, सचिन रजक, विवेक दुबे, महेश शिवहरे,रवि जिझोतिया,गोलू दुबे, संदीप साहू, सोमनाथ नायक,केशव परिहार, उत्तम कुशवाहा,एच एन शर्मा ,मोनू श्रीवास, अनुज बबेले ,रोहित राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।