झांसी। होली एरच महोत्सव 2024 के चौथे दिन पर आयोजित समारोह का उद्घाटन राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध आल्हा गायक संजू बघेल ने अपनी प्रस्तुति देते हुए भोला नहीं माने रे नहीं माने रे मचल गए नचवे को, ऐसा चटक रंग डालो, लुटिया में लाई गौरा भांग पीकर भोला भंडारी आदि भजन, आल्हा गायन की प्रस्तुति दी। मानव अधिकार सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पटेल ने संजू बघेल को सम्मानित किया। इस अवसर पर भक्त प्रहलाद जनकल्याण समिति के अध्यक्ष अमित चौरसिया, प्रदीप सरावगी, संजू पटेरिया, जेपी सिंह, अल्पेश शर्मा, दीपक वर्मा, अभिषेक, दिनेश कुशवाहा, अंकित आदि मौजूद रहे