झांसी। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत नालगंज निवासी एलआईसी के अधिकारी (30) की बुधवार सुबह जीआईसी मैदान पर क्रिकेट खेलने के दौरान बाॅलिंग करते पिच पर गिरे फिर उठ ना सके। इससे मैदान पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत नालगंज निवासी एलआईसी के अधिकारी रविन्द्र अहिरवार क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी थे और वह समय मिलने पर क्रिकेट खेला करते थे। बुधवार को छुट्टी होने के कारण सुबह सात बजे घर से जीआईसी मैदान पर क्रिकेट खेलने के लिए गए थे। खेल के दौरान वह बाॅलिंग कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह मैदान पर गिर गए।
उन्होंने जैसे ही पानी पिया तो उनको उल्टी होने लगी. उन्होंने बताया कि दोस्तों ने उनको संभाला और एंबुलेंस को बुलाया। जिसके बाद फोन कर भाई की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी। दोस्त उनको मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
भाई अरविंद ने बताया कि उनके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। रविन्द्र से बड़ा भाई विकास गुजरात की एक कंपनी में काम करता है और उसकी शादी हो चुकी है। भाई रविंद्र की दो साल पहले एलआईसी में विकास अधिकारी के पद पर जॉब लगी थी। परिजन रविन्द्र की शादी के लिए रिश्ता तलाश रहे थे। कुछ समय पहले उनके भाई ने अपना बॉडी चेकअप भी कराया था, जिसमें सारी रिपोर्ट सही आई थी। इसके बावजूद अचानक उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया है।








