Oplus_16908288

ग्राम प्रधान सहित पांच गिरफ्तार, धर्मेंद्र साहू गैंग लीडर सहित 7 की तलाश 

झांसी। आईपीएल सीजन शुरू होते ही आनलाइन सट्टा खेलने वालों का गैंग भी लाखों कमाने में जुट गया है। देर रात सीपरी बाजार पुलिस ने सर्व नगर कालोनी में थर्ड फ्लोर पर आईपीएल में आन लाइन चौके छक्के लगा रहे ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों को दबोच लिया जबकि इस गैम का ग्रेट गेम्बलर सहित 7 की तलाश है। पुलिस टीम ने मौके से हजारों की नकदी, टीवी, मोबाइल फोन आदि बरामद कर लिए है। पुलिस इनके अन्य साथीयों की तलाश कर रही है।

दरअसल, मुखबिर की सूचना पर 31 मार्च को रात 01:24 बजे झांसी स्वाट टीम और थाना सीपरी पुलिस ने सीपी मिशन कंपाउंड स्थित पोश कालोनी सर्व नगर में प्लेटिनम अपार्टमेंट में थर्ड फ्लोर पर छापेमारी कर रक्सा के ग्राम पुनावली निवासी ग्राम प्रधान राजा गुर्जर उर्फ जय सिंह, गुरसराय के गड़वाई निवासी अजय मिश्रा, बड़ागांव के दोनदुनारा निवासी अतुल गुप्ता, भगवंत पुरा निवासी शशांक दीक्षित, गुरसराय के अतसुवा निवासी अनुज पटेल को आईपीएल के मैच पर आनलाईन साईट tvspro99.com के माध्यम से हार-जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया ।

इस कार्यवाही में पुलिस टीम को मौके से सट्टे में उपयोग होने वाले 08 मोबाईल फोन, 03 डायरी, 01 बही खाता रजिस्टर, 01 सादा रजिस्टर, 07 एटीएम कार्ड, 01 एलईडी टीवी, 06 विभिन्न बैंकों की पासबुक, 07 चेक बुक, 58,400/- रूपये नगद, 01 राउटर मय चार्जर बरामद किया।

गिरोह सरगना धर्मेन्द्र साहू सहित सात की तलाश 

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनका आनलाईन सट्टा खेलने व खिलाने का संगठित गिरोह है, जिसमें उनके अलावा धर्मेन्द्र साहू पुत्र वृन्दावन निवासी नगरा थाना प्रेमनगर जिला झाँसी जो गिरोह का सरगना है,् तथा गिरोह में अभिषेक राय निवासी एसएम टावर के पास इलाइट चौराहा थाना नवाबाद जिला झाँसी, सोमेश राय शिवाजी नगर थाना नवाबाद झाँसी, आकाश ठाकुर, दीपेश राजपूत निवासी कस्बा व थाना चिरगांव झाँसी, निर्देश चतुर्वेदी निवासी खैलार थाना बबीना जिला झाँसी, राजू झाँ निवासी नगरा थाना प्रेमनगर झाँसी शामिल सदस्य हैं, जो मौके से फरार हैं। उक्त आनलाईन सट्टा खेलने व खिलाने का मुख्य एडमिन (सरगना) धर्मेन्द्र साहू के द्वारा आनलाईन साईटें उपलब्ध करायी जाती हैं। धर्मेन्द्र साहू आईपीएल के दौरान सट्टे के कारोबार हेतु देश के भिन्न-भिन्न शहरों में आता-जाता रहता है।

पुलिस ने बताया कि यह पूरा गैंग गौतम बुद्ध नगर में दो वर्ष पूर्व पकड़े गए महादेव के एजेंटों से संपर्क में है। प्रकरण में गिरफ्तार (05 अभियुक्त) व फरार (07अभियुक्त) अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सीपरी बाजार में धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 112 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।