झांसी। 31 मार्च को निरीक्षक/क्राइम विंग (D&I) झांसी एवं निरीक्षक/ रेसुब पोस्ट वीजीएलजे के नेतृत्व में क्राइम विंग (D&I) झांसी, रेसुब पोस्ट वीजीएलजे व जीआरपी झांसी द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान वीजीएलजे स्टेशन के पी.एफ. नंबर 04 दिल्ली एन्ड की तरफ खड़ी ट्रेन नम्बर 18477 उत्कल एक्सप्रेस के सामान्य कोच से 10.35 बजे 1 व्यक्ति को संदिग्धावस्था में 1 अदद ट्राली बैग एवं 1 पिट्ठू बैग सहित पकड़ लिया।
बैग की तलाशी लेने पर उसमें अवैध नगदी रूपये 16,82,800/- (सोलह लाख बयासी हजार आठ सौ रुपए) मिले l नगदी के बारे में कोई वैध प्रपत्र आदि प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ करने पर पकडे व्यक्ति ने बताया कि वह नाजायज नगदी को ट्रेन द्वारा चोरी-छिपे सागर से लेकर डबरा जा रहा था l पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रवेश आहूजा पुत्र राम लाल आहूजा निवासी-तीसरा फ्लोर 60 फुट रोड चिंतपूर्णी मंदिर के पास विश्वास नगर शाहदरा उत्तर पूर्वी दिल्ली/दिल्ली बताया।
उक्त नाजायज नगदी के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही हेतु उप निदेशक/आयकर विभाग झाँसी यूनिट से सम्पर्क किया गया l आयकर टीम के जीआरपी थाना उपस्थित होने पर पुनः गिनने पर उतनी ही नगदी रूपये हुए l बाद सही पाये जाने पर बरामद नगदी को बैग में रख कर सील सर्व मुहर कर मालखाना दाखिल किया गया l बाद उक्त व्यक्ति को आयकर टीम/झाँसी अपने साथ लेकर चली गई।
पकड़ने वाली टीम
डिटेक्टिव विंग झांसी
1. स.उ.नि. नवीन कुमार
2. प्र.आ. उमेश कुमार
3. आ. अरुण सिंह राठौर
4. आ. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट
रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे
1. उ.नि. जितेन्द्र सिंह यादव
2. आ. साहिल
3. आ. संतोष कुमार
4. विकास व्यास
जीआरपी झाँसी
1. उ.नि. राहुल सिंह
2. आ. राहुल दूबे
स्वाट टीम जीआरपी झाँसी
1. उ.नि. संदीप सिंह सेंगर
2. प्र.आ. देवेंद्र कुमार