झांसी। आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए कई लोगों को पकड़ कर कार्यवाही कार्यवाई करने से अफरातफरी मची रही।
05 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। थाना प्रेमनगर पुलिस और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम मनोज कुमार श्रीवास्तव की संयुक्त टीम द्वारा इस अभियान के तहत नगरा हाट का मैदान व गढ़िया फाटक आदि स्थानों के ढाबों तथा सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से मदिरापान करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। कार्यवाही के दौरान 11 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर प्रेमनगर थाने में विधिक कार्यवाही की गयी ।
कार्यवाही के दौरान दुकानदारों, ढाबा संचालकों तथा उपस्थित लोगों को इस संबंध में हिदायत दी गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। टीम में थाना प्रेमनगर के उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के साथ उप निरीक्षक रविकांत शुक्ला मय स्टॉफ शामिल रहे।













