झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में गणेश चौराहा रेल क्राॅसिंग के पास सोमवार रात नशे में कार चला रही महिला प्रबंधक ने बाइक सवार को टक्कर मार कर कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। युवती का मेडिकल कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने कार को सीज करने के साथ ही आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।

जिले के चिरुला निवासी दूधिया कमलेश साहू (35) हमेशा की तरह सोमवार को दूध बांटने गणेश चौराहा के पास स्थित अयोध्यापुरी कॉलोनी गया था। रात में वह दूध बांट कर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 8:30 बजे भानी देवी गोयल स्कूल की ओर से तेज रफ्तार कार चलाते युवती ने आगे बाइक से जा रहे दूधिया कमलेश को टक्कर मार दी। कमलेश सड़क पर जा गिरा। युवती ने उसके पांव के ऊपर से कार चढ़ाते हुए निकल गई। यह देख कर आसपास के लोगों ने कार रुकवाई और युवती को लेकर सीपरी बाजार थाने पहुंचे। पुलिस के पूछताछ करने पर युवती ने अपना नाम पूर्वी यादव निवासी भानी देवी स्कूल के पास बताया।

आरोपी युवती एक प्राइवेट बीमा कंपनी में प्रबंधक है। थाना प्रभारी आनंद सिंह के मुताबिक, उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। गाड़ी सीज करके आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायल दूधिया को उपचार हेतु भेज दिया गया है।