– घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दो हिरासत में

झांसी। जिले के पूंछ थाना क्षेत्र से वायरल हुए वीडियो ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। कुछ दबंगों ने एक युवक पर छेड़खानी के आरोप में खुद ही सजा देते हुए हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। महिला समेत कई व्यक्तियों ने युवक की मारपीट कर मुंह पर कालिख पोतकर, मुर्गा बना कर गांव में घुमाया गया। यही नहीं युवक को पेशाब तक पिलाया। इसका वीडियो बना कर किसी ने वायरल कर दिया। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पूंछ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद पीड़ित युवक घर से लापता हो जाने से परिवार में किसी अनहोनी की आशंका से कोहराम मचा है।
पूंछ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को उसका बेटा बाजार जा रहा था तभी गांव के ही प्रभु दयाल सोनी के मकान के पास पहले से घात लगाए बैठे रविंद्र सोनी, संतोष सोनी, प्रिंसी, हर्षिता समेत कई लोगों ने उसे रोका और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे पीटना शुरू कर दिया गया। इतना ही नहीं, जब वह मौके पर पहुंचे और रहम की भीख मांगी तब भी दबंगों ने अनसुना करते हुए बेटे के मुंह पर कालिख पोती और मुर्गा बना कर गांव में घुमाकर चप्पलों से पीटा व बेटे को पेशाब भी पिलाया।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं युवक के मुंह पर कालिख पोत रही हैं। एक महिला युवक को कुछ पिला भी रही है। युवक को कई लोग घेरे हुए हैं और महिलाएं चप्पल से मारते हुए पूरे गांव में घुमा भी रही है। वहीं, युवक को घर पर उसके पिता के सामने मुर्गा भी बनाया गया। युवक लगातार छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रहा है लेकिन महिला उसे चप्पलों से लगातार पीटे जा रही हैं।
सीओ मोंठ देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि युवक की पिटाई का एक वीडियो सामने आया था। जांच में पता चला कि एक युवक को पीटकर उसके मुंह पर कालिख पोती गई। मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इस मामले में दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया है।












