झांसी। जनपद के क्षेत्र फुटेरा बरुआसागर लेखपाल नीरज आर्य द्वारा थाना प्रभारी थाना बरुआसागर को अवगत कराया गया कि मौजा फुटेरा बरुआसागर, झांसी के आराजी 7.62 मि0 रकवा 0.395 हे0 वर्तमान अभिलेखों में पहाड़ में दर्ज में शेष बचता है जिस पर पूर्व में सिकन्दर उर्फ मुन्ना पुत्र हरगोविन्द उम्र 75 वर्ष के लगभग के द्वारा बल्ली लगाकर झोपड़ी बनाने का प्रयास किया गया था जिसमें 22 अक्टूबर 2021 को बल्लियों को पुलिस बल के साथ ग्राम प्रधान के समक्ष हटवा दिया गया था। मौके पर यथास्थित रखने के सम्बन्ध में सिकन्दर उर्फ मुन्ना व ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों के हस्ताक्षर कराये गये जिसमें सिकन्दर उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 हरगोविन्द नि० जराय का मठ फुटेरा बरुआसागर द्वारा रातो रात में लकड़ी की बल्लियों पर पॉलीथीन झोपड़ीनुमा बनाकर पत्नी के साथ रहने लगा। इस पर मौके पर जाकर कब्जा हटाने हेतु कहा गया जिसमें मुन्ना उर्फ सिकन्दर पुत्र हरगोविन्द ने अपने चारों पुत्रों करन सिंह, बबलू उर्फ रणवीर सिंह, शिरोमन सिंह, देवी सिंह को बुला लिया। पुनः कब्जा हटाने को कहा गया तो इतने में सभी लोग उत्तेजित हो गये और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुये गालियां देते हुये हमले का प्रयास किया। उन्होंने धमकी दी कि यहां से चले जाओ नही तो आपको छोड़ेगे नहीं। यहां पर मत आना हम लोग इस जमीन से कब्जा नही छोडेगें। सरकारी पहाड में दर्ज भूमि पर उपरोक्त व्यक्तियो के नाम अवैध कब्जे के सम्बन्ध में उचित कानूनी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया, ताकि अवैध कब्जे वाली भूमि सुरक्षित हो सके। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।