सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक झपट्टा मार को चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश करने का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा की उसे जिंदगी भर याद रहेगी की कोई तो सवा शेर मिला।

दरअसल, जैसे ही ट्रेन चलती है कि झपट्टा मार फुर्ती से एक कोच की खिड़की से हाथ डालकर मोबाइल छीनने (Thief tries to steal phone train) की कोशिश करता है, सतर्क यात्री ने भी उसी फुर्ती से उसका हाथ पकड़ लिया और उसे भागने नहीं दिया। इसके बाद जो हुआ, वो देखकर लोग दंग रह गए। बेचारा झपट्टा मार चलती ट्रेन में खिड़की पर लटके लटके जान की भीख मांगने लगा।

चलती ट्रेन से मोबाइल चुराना पड़ा महंगा (Train mobile snatching viral video)

यह घटना एक चलती ट्रेन की है, जहां एक युवक खिड़की के पास बैठकर अपने मोबाइल फोन चला रहा था, तभी बाहर से एक युवक झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की कोशिश करता है, लेकिन यात्री ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और चोर का हाथ कसकर पकड़ लिया। चित्र/वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री चोर का हाथ पकड़ कर उसे खिड़की के पास रोकता है और फिर लटके झपट्टा मार के सिर पर जोर-जोर से एक के बाद एक कई चांटे मारने लगता है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और यूज़र्स इसे देखकर हैरान हैं. कई लोगों ने इस यात्री की हिम्मत की तारीफ की है, तो कुछ ने इसे ‘सीख देने वाला पल’ बताया है। एक यूज़र ने लिखा, अब चोर को भी समझ आ गया होगा कि हर बार शिकार आसान नहीं होता। यह पहली बार नहीं है जब किसी चोर की ऐसी हरकत कैमरे में कैद हुई हो। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें ट्रेन या बस में चोरी की कोशिशें नाकाम रही हैं।

पूरे रास्ते मारे थप्पड़..

यह घटना कहां की है, फिलहाल इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह वीडियो अब पूरे देश में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। देखा जाए तो यह वीडियो ना सिर्फ चोरों के लिए सबक है, बल्कि यात्रियों के लिए भी चेतावनी है कि सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है, खासकर जब आप चलती ट्रेन में यात्रा कर रहे हों।