झांसी। दिन भर रुक रुक कर वर्षा के चलते जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के जर्मनी अस्पताल के पास मोहल्ला न्यू रायगंज एसआईसी कालेज के सामने में देर रात अचानक लगभग 35 वर्ष पूराना दो मंजिला मकान ढह गया। मकान के मलवा में परिवार के तीन लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला और उसके पुत्र व पति को मलबे से बाहर निकाल लिया। इनमें उपचार के दौरान देर रात पुत्र की मौत हो गई।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एसआईसी स्कूल के सामने न्यू रायगंज में पहाड़िया के पास भगवती रायकवार अपने परिजनों के साथ मकान में रहता था। आज हुई रुक रुक कर तेज बारिश से देर रात उसका मकान ढह गया। उस समय मकान में भगवती उसकी पत्नी और पुत्र सुरेश मोजूद थे। तीनों मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम एवं फायर ब्रिगेड द्वारा मलबे में फंसे एक ही परिवार के सभी लोगों क्रमशः राजाराम, भगवती पत्नी राजाराम एवं सुरेश पुत्र राजाराम को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है, जिन्हे उपचार हेतु मेडिकल कालेज झांसी भेजा गया। यहां उपचार के दौरान सुरेश ने दम तोड़ दिया। इधर, सावधानी एवं सुरक्षा के साथ मलबा हटवाया गया, किंतु कोई और मलवे में नहीं मिला। मौके पर डीएम व एसएसपी झांसी एवं प्रशासनिक अधिकारीगण व पुलिस टीम उपस्थित रही।