आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में लगभग 4  हजार लीटर लहन नष्ट 
झांसी। जिले में बंगरा क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग की दो टीमों ने एक साथ दो कबूतरा डेरों पर छापा मार कार्यवाही की गयी। इस दौरान ग्राम उल्दन में कबूतरा डेरा पर प्रभारी निरीक्षक थाना उल्दन ईश्वर सिंह विष्ठ,उपनिरीक्षक रामकिशुन, सिपाही विकास कुमार, ज्ञानवती, आबकारी निरीक्षक रोशनलाल, प्रधान आरक्षी शंकर सिंह गुर्जर, संदीप शुक्ला, आदि ने छापा मारा। छापा मैं मौके पर सौ लीटर शराब बरामद हुई व तीन हजार लीटर लहन, भट्टियां आदि को नष्ट किया गया।
संयुक्त दल को देखते ही कबूतरा महिला कृष्णा देवी पत्नी अजीत कबूतरा , रजनी पत्नी आकाश कबूतरा भाग गई। दोनों के विरूद्ध थाना उल्दन में धारा 60(1)के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी प्रकार दूसरी टीम में आबकारी निरीक्षक नकुल भाई विमल, पुलिस चौकी प्रभारी अनुपम मिश्रा, धर्मवीर सिंह, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन अजय सिंह गौर, अबरार हुसैन , अमरेंद्र सिंह ,शिवम कुमार, सीमा देवी द्वारा बंगरा सेकरा कबूतरा डेरा पर छापा मारा गया। मौके से 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । लगभग एक हजार लीटर लहन उपकरण आदि को नष्ट किया गया। मौके पर विमला देवी पत्नी सुनील कबूतरा, रानी देवी पत्नी पिंटू कबूतरा को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट 60 के तहत मामला दर्ज किया गया।