राष्ट्र भक्त संगठन ने मण्डलायुक्त को दिया ज्ञापन
झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया एवं राष्ट्रभक्त किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल नुकसान, आर्थिक स्थिति खराब होने एवं उनकी अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त झॉसी मण्डल झॉसी को ज्ञापन दिया । जिसमें उन्होनें निम्न समस्याओं के निराकरण की मांग की –
1. झॉसी-ललितपुर-जालौन में किसानों की धान व मूंगफली की फसल अतिवृष्टि से किसान बर्बाद हो गये । किसाने आये-दिन कभी अतिवृष्टि, कभी सूखा आदि प्राकृतिक प्रकोप से बर्बाद होते आ रहे है। किसान जो उधार लेकर कर्ज से बीज, खाद आदि की व्यवस्था कर फसल बोई थी वह सब फसल नष्ट हो गयी है। 90 प्रतिशत नुकसान हो गया हे। आगे की भी फसल बोना असम्भव हो गया है क्योंकि खेतों में पानी भरा हुआ है फसल पूरी पानी में सड़ रही है। किसान पल-पल बॉट जोह रहा है कि तुरनत मुआवजा राशि व बीमा राशि तुरन्त दिलवायी जाये नही तो किसान राष्ट्रभक्त संगठन मजबूर होकर धरने के लिए बाध्य होगा ।
2. पूरे झॉसी मण्डल में खाद की व्यवस्था शीघ्र व्यवस्थित करवायी जाये ।
3. पूरे झॉसी मण्डल में 3 प्रतिशत से किसानों की बिक रही धान की फसल पर चिरगांव, मोंठ व समथर में व्यापारी धडल्ले से ले रहे हैं उसे तुरन्त बन्द कराकर व्यापारियों पर एफ0आई0आर0 की जाये व लायसेन्स निरस्त किया जाये ।
4. पूरे झॉसी मण्डल में गौशालाओं की जांच कर कार्यवाही की जाये ।
5. मऊरानीपुर से झॉसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 4 से 5 बार बड़ी संख्या में गौवंश को ट्रकों ने कुचला है व गौवंश की मौत हुई है परन्तु एक भी मामले में सकरार, बरूआसागर या मऊरानीपुर थाने में मुकदमा दर्ज नही किया गया, न ही लुहारी टोल प्लाजा जिसकी ड्यूटी राजमार्ग पर पैट्रोलिंग की है और कोई भी जानवर सड़क पर न आये यह जिम्मेदारी है उनके द्वारा इस सम्बन्ध में कोई कार्य नही किया जा रहा है। अतः इन गौवंश की मौत, हत्या की जिम्मेदारी टोल कम्पनी व इसके कर्मचारियों की बनती हैं।
6. किसानों का जो माल क्रय केन्द्रों पर क्रय किया जाता है उसमें व्यापारी किसानों की चैकबुक व पासबुक रखकर कम भुगतान कर फसल ले लेते है व प्रति कुण्टल 700 से 1500 रूपये सरकार द्वारा दिये जा रहे समर्थन मूल्य का किसानों का खा जाते है।
7. इफको-टोक्यों कम्पनी के द्वारा किसानों का फर्जी बीमा कर करोड़ो रूपये बीमा राशि डकार ली गई है जबकि वास्तविक किसानों को बीमा राशि का भुगतान नही किया गया है जिसकी जांच सी0डी0ओ0 झॉसी व जिलाधिकारी झॉसी के माध्यम से चल रही है। यह जांच शीघ्र पूरी कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाने का कष्ट करें।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष झांसी बृजेंद्र कुमार उपाध्याय, जिला अध्यक्ष ललितपुर धर्म सिंह, जिला अध्यक्ष जालौन हाकिम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोठ, चिरगांव आदि किसान पदाधिकारी उपस्थित रहे।











