Oplus_16908288

झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी अस्पताल में घायल की मदद कर रहे व्यक्तियों पर दर्जनों लोगों ने हमला कर लूट की। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीड़ित हरीमोहन पुत्र सुनील कुमार, निवासी नदीपार कटरा नई बस्ती 24 अक्टूबर की रात एक घायल व्यक्ति का इलाज करा रहे थे। इसी दौरान दर्जनों लोग अस्पताल में घुस आए और हरीमोहन व उनके साथियों सत्येन्द्र, आयुष और आनंद पर हमला कर दिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। हमलावरों ने हरीमोहन के गले से सोने की जंजीर, मोबाइल और नकदी भी छीन ली।

पीड़ित के अनुसार, हमलावर गांव कंजा चितावत के निवासी हैं, जिनमें रोहित, अरविंद्र, करन, महेन्द्र, नेपाल सिंह, अवधेश पाल और प्रवेश शामिल हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी स्वयं मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाया। मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर 7 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।