Oplus_16908288

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झाँसी मंडल के NSG-2, NSG-3, NSG-4, NSG-5 एवं NSG-6 श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर कुलियों द्वारा लिए जाने वाले पारिश्रमिक शुल्क में संशोधन किया गया है।

यह संशोधित दरें वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, बाँदा, ललितपुर, बबीना, महोबा, चित्रकूट धाम कर्वी, उरई, खजुराहो, दतिया, डबरा, मउरानीपुर, हरपालपुर, कालपी, पुखरायाँ, अतर्रा, बेलाताल, भरुआ सुमेरपुर, भिंड, घाटमपुर एवं रागोल रेलवे स्टेशनों पर लागू होंगी।

A. हाथ/सिर पर ढोए जाने वाले भार की दरें
(37/40 किलोग्राम प्रति चक्कर)
(i) ज़मीनी स्तर पर ले जाने पर – ₹50
(ii) एफओबी (FOB) से होकर ले जाने पर – ₹80
B. प्रतीक्षा शुल्क (Waiting Charges)
प्रथम 30 मिनट निःशुल्क तथा इसके पश्चात प्रत्येक आधे घंटे या उसके अंश के लिए – ₹50
C. पहिएदार ठेलों (Wheeled Barrows) की दरें
(2 या 4 पहिए वाले ठेले, अधिकतम 160 किलोग्राम भार, दो कुलियों द्वारा परिवहन)
(i) ज़मीनी स्तर पर ले जाने पर – ₹120
(ii) एफओबी (FOB) से होकर ले जाने पर – ₹150
D. बीमार अथवा दिव्यांग व्यक्तियों को ले जाने की दरें
(a) दो कुलियों के साथ व्हीलचेयर/स्ट्रेचर
(i) ज़मीनी स्तर पर – ₹120
(ii) एफओबी (FOB) से होकर – ₹150
(b) चार कुलियों के साथ व्हीलचेयर/स्ट्रेचर
(i) ज़मीनी स्तर पर – ₹240
(ii) एफओबी (FOB) से होकर – ₹290

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि निर्धारित दरों के अनुसार ही भुगतान करें तथा किसी भी असुविधा की स्थिति में संबंधित स्टेशन प्रबंधन से संपर्क करें।