तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो ऑटो, चोरी का माल व असलहा बरामद
झांसी। जिले की रक्सा थाना पुलिस ने तीन ऐसे शातिर आटो ड्राइवर्स चोरों को गिरफ्तार किया है, जो ऑटो चलाकर सवारियों को उनके घर तक छोड़ा करते थे और इसी दौरान रेकी कर घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। शातिर चोरों पर लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमों का रिकॉर्ड है। पुलिस ने इनके पास से 2 ऑटो व चोरी के माल सहित नाजायज असलहा बरामद कर लिए हैं।
सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि थाना रक्सा क्षेत्र के ग्राम पठारी तिराहा के पास पुलिस अपराधी दिनेश कुमार वर्मा निवासी गांधी नगर गुरसराय हाल गुमनवारा मेडिकल कॉलेज के पास, अमन दुबे निवासी विकास नगर राजगढ़ थाना प्रेमनगर, जितेंद्र अहिरवार निवासी ग्वाल टोली हसारी प्रेमनगर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर दिन में ऑटो से सवारी ढोने का काम करते थे और इसी दौरान रेकी करके रात में योजना बनाकर चोरी घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे।
दरअसल, बबीना और रक्सा इलाके में कई दिनों से लगातार घरों में चोरी की शिकायतें आ रही थीं. ये लोग उनकी ऑटो में बैठी सवारी की बातचीत पर ध्यान दिया करते थे। आपस में बैठ एक दूसरे के साथ किसके यहां चोरी करना प्लान तैयार किया करते थे। इन्होंने कई मंदिरों को भी निशाना बनाया है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने कई दिनों से इनको रडार पर ले रखा था।
बदमाश मंगलवार को भी ऑटो टैक्सी में बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे तभी पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन देशी तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, एक तार कटर, एक आरी ब्लेड, एक टार्च, मंदिर से चोरी किए गए पीतल के दो घंटे, एक गैस सिलेंडर, जेवरात और 6 हजार रुपये के अलावा दो ऑटो टैक्सी बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें जेल भेज दिया गया है।













