विवेक निरंजन क्षेत्रीय वॉलीबॉल पुरुष टूर्नामेंट का समापन
झांसी। विवेक निरंजन खेल अकादमी के तत्वाधान में विवेक निरंजन क्षेत्रीय वॉलीबॉल पुरुष टूर्नामेंट का समापन श्याम सुंदर पारीछा पूर्व एमएलसी के मुख्य आतिथ्य, राम गोपाल निरंजन प्रबंधक विलेज बालिका महा विद्यालय राजगढ़, उमेश अग्रवाल गीतांजलि ट्रेडर्स के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। जितेंद्र यादव जीतू समाजसेवी ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्याम सुंदर पारीछा ने कहा कि वॉलीबॉल गेम पहले से कम हुआ है, इसके उत्थान के लिए एक टूर्नामेंट वह भी अपने परिवारीजन की स्मृति में शुरू करेंगे ताकि जागरूकता बढे और खेल के प्रतीक वॉलीबॉल के प्रति लोगों का रुझान उत्पन्न हो।
कार्यक्रम अध्यक्ष जितेंद्र यादव जीतू ने कहा कि विवेक निरंजन खेल अकादमी के रामकिशन निरंजन द्वारा इस छोटे से ग्राम कोट बेहटा में बॉलीबाल टूर्नामेंट करा कर इस गांव को खेल से जोड़ दिया,और छोटे-छोटे बच्चों को उत्साह से भर दिया।
इस टूर्नामेंट में विवेक निरंजन खेल अकादमी,आदर्श क्लब भांडेर, वॉलीबॉल अकादमी भगवत प्रसाद बांदा, गांधी क्लब भांडेर, बड़ागांव, चिरगांव, डी वी ए झांसी, तरीचर मध्य प्रदेश, ब्रदर्श क्लब भांडेर आदि टीमों ने प्रतिभाग किया। l
कल देर रात आठवां मैच गांधी क्लब भांडेर एवं विवेक निरंजन खेल अकादमी के मध्य हुआ, जिसमें विवेक निरंजन खेल एकेडमी ने 15-10, 9-15 और 15 -10 से मैच अपने नाम किया। 9वां मैच चिरगांव और ब्रदर्स क्लब भांडेर के मध्य हुआ जिसमें ब्रदर्स क्लब ने9-15, 15- 8 और 15-7 से मैच अपने नाम किया। 10वां मैच गांधी क्लब भांडेर और वांदा के मध्य हुआ,जिसमें बांदा ने15 -11, 15- 12 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया। 11वां मैच कोट और डी बी ए के मध्य हुआ, जिसमें डी वी ए ने 15 -7, 15- 13 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया। 12 वां मैच विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं बांदा के मध्य हुआ, जिसमें बांदा ने 15-13,10-15, 15-12 से मैच अपने नाम किया।
पहला सेमीफाइनल डी वी ए और बांदा के मध्य हुआ,जिसमें डी वी ए ने17-19 ,15-11 और 15-9 से मैच अपने नाम किया। दूसरा सेमी फाइनल मैच विवेक निरंजन खेल एकेडमी और चिरगांव के मध्य हुआ, जिसमें विवेक निरंजन खेल एकेडमी ने 15-10,16-17, 15- 8 से मैच अपने नाम किया,और फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच विवेक निरंजन खेल अकादमी और डी वी ए के मध्य हुआ जिसमें डीबीए ने 15-12,15 -8 से विवेक निरंजन क्षेत्रीय टूर्नामेंट अपने नाम किया, और विवेक निरंजन खेल अकादमी को उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा ।
टूर्नामेंट के निर्णायक धीरेंद्र यादव, अशोक यादव, राज किशोर तिवारी, राजेश पटेल,अनुराग बुधौलिया आदित्य बवेले रहे। इस अवसर पर राजेंद्र श्रीवास्तव अध्यक्ष ,विनोद श्रीवास्तव सचिव जिला वालीबाल संघ दतिया, योगेश शर्मा कोच सांई प्रयागराज, गोलू उपाध्याय ,प्रकाश राज ,रूद्र यादव, सौरभ निरंजन, ऋतिक, आलोक पटेल, हिमांशु पटेल, अजय यादव, दीपक यादव ,गब्बू ,आशिक प्रजापति, साहिल, दीपेश, शिवम ,छोटू यादव, राघव ,आर्यन, निखिल यादव, भानु, सारांश राज, हामिद खां बांदा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक अकादमी अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।














