खैलार की नई 108 एम्बुलेंस में हुई डिलेवरी, जच्चा बच्चा स्वस्थ

Jhansi । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैलार की पुरानी एम्बुलेन्स के बदले गुरुवार दोपहर को नई एम्बुलेन्स लखनऊ से खैलार आई और सबसे पहला केस डिलेवरी का मिला।
दरअसल, प्रियंका पत्नी गोविंद निवासी खाड़ी गाँव, बबीना के द्वारा प्रसव पीड़ा होने पर 108 नंबर पर फ़ोन करके एम्बुलेन्स बुलाई गई। जिसके बाद एम्बुलेन्स महिला को घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना ला रही थी पर रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने पर एम्बुलेन्स स्टाफ ईएमटी प्रदीप और पायलट रविन्द्र सिंह बुंदेला ने रास्ते में एम्बुलेन्स रोक कर सुरक्षित डिलेवरी करवाई और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना में बच्चे और महिला को भर्ती करवाया। दोनो स्वस्थ्य हैं।

नीलेश कुमार चतुर्वेदी प्रभारी 108-102 एम्बुलेन्स सर्विस झाँसी ने बताया कि एम्बुलेन्स स्टाफ द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कार देकर संम्मानित किया जाएगा।