– अन्य समितियों के गबन प्रकरण की जांच प्रगति पर, गड़बड़ी पाए जाने पर की जाएगी सख्त कार्यवाही
 Jhansi । सहकारी समिति के सचिव द्वारा समिति में वित्तीय गबन करने पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता झांसी द्वारा कड़ी कार्यवाई की गयी है। साधन सहकारी समिति लि० तालौड विकास खण्ड मोठ के सचिव हरिओम त्यागी द्वारा अपने कार्यकाल में समिति के उर्वरक बिकी के 8762200 रु० के गबन का प्रकरण प्रकाश में आने पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता झांसी द्वारा अपर जिला सहकारी अधिकारी एस०एन० खरे से हरिओम त्यागी के सम्पूर्ण कार्यकाल की जाँच कराई जिसमें साधन सहकारी समिति लिए तालौड में 8762200 रु० के गबन के अतिरिक्त साधन सहकारी समिति लि० साकिन में श्री हरिओम त्यागी द्वारा 236220.00 का गबन उजागर हुआ।
 इस पर जनवरी 2022 में हरिओम त्यागी को सम्पूर्ण धनराशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ समिति में जमा कराये जाने के निर्देश दिये गये थे किन्तु 04 माह का समय व्यतीत होने के बाद भी समिति सचिव द्वारा गबन की गयी धनराशि जमा नहीं की गयी। इस पर कड़ी कार्यवाई करते हुये समिति सचिव हरिओम त्यागी पर सहकारिता विभाग में लागू नियमों के आधार पर रिकवरी आर्डर पारित किया गया है। अब यदि समिति सचिव धनराशि जमा नहीं करेंगे तो उनकी चल / अचल सम्पत्ति की बिक्री / कुर्की / नीलामी कराते हुये धनराशि वसूल किये जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता झांसी द्वारा हरिओम त्यागी को 05 वर्ष तक किसी भी समिति में कोई भी पद धारित करने के लिये डिबॉर कर दिया है अर्थात अब समिति सचिव 5 वर्ष तक सेवा से बर्खास्त रहेगें।
 सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता झांसी द्वारा बताया गया है कि कुछ अन्य समितियों में वित्तीय गबन के प्रकरण की जाँच चल रही है तथा जैसे ही जॉच पूरी होगी सम्बन्धित कर्मचारियों पर इसी तरह की कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। सहकारी समितियों में वित्तीय गबन का कोई भी प्रकरण किसी स्थिति में क्षम्य नहीं होगा।