– दबंग अवैध कारोबारी चूहों की तरह भागे, संरक्षणदाता नजर नहीं आए

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेंटर प्लेस (एमएफसी कांपलेक्स) पर दबंगई से दुकानों पर जबरन कब्जा कर अवैध कारोबार करने वालों को मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा। अवैध कारोबारियों पर जब रेलवे इंजीनियरिंग विभाग, आरपीएफ व नवाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही की तो दबंग चूहों की तरह रफूचक्कर हो गये और उनके तथाकथित संरक्षणदाता कहीं नजर नहीं आए।

दरअसल, 27 दिसम्बर को रेलवे के उच्च स्तर से वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी के बाहर एमएफसी काॅम्प्लैक्स में अवैध तरीके से लगी दुकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिये पत्र (पत्रांक सं एसएसई/कार्य/पूर्व/झांसी/आरपीएफ) जारी किया गया। इसके के अनुपालन में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी के बाहर एमएफसी काॅम्प्लैक्स में अवैध तरीके से लगी दुकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिये ए0डी0ई0एन0 अनिल शर्मा, आनन्द वर्मा एसएसई (कार्य) पूर्व, अनुपम सिन्हा आईओडब्लू स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन मय स्टाफ तथा रविन्द्र कुमार कौशिक प्रभारी निरीक्षक रे0सु0ब0 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन हमराह स्टाफ, शिप्रा निरीक्षक/डि0वि0/झांसी हमराह स्टाफ व सुरेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी इलाइट थाना नवाबाद जिला झांसी मय स्टाफ, संदेश गुप्ता एमएफसी काॅम्प्लैक्स के लीज होल्डर के साथ मौके पर गये।

टीम द्वारा एमएफसी काम्प्लैक्स में अवैध रूप कब्जाधारियों को उद्घोषणा करके अवैध कब्जे को हटाने के लिये कहा गया। भारी लाव लश्कर देख कर अवैध कब्जाधारियों के होश उड़ गए और कार्यवाही के डर से बिना कोई प्रतिरोध किए अपना अपना सामान लेकर शांति पूर्वक वहां से चले गए। हालत यह रही की अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने वाले भी चेहरे छिपा कर खिसक लिए। इसके उपरांत टीम ने खाली करवाए गए एमएफसी कांप्लेक्स को लीज होल्डर संदेश गुप्ता के सुपुर्द किया गया । उक्त कार्यवाही समय 11ः00 बजे से 13ः00 बजे के मध्य की गयी ।

गौरतलब है कि सेंटर प्लेस में राजनेतिक संरक्षण प्राप्त दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर अवैध खान पान सामग्री की बिक्री की जा रही थी। आरपीएफ की इस बड़ी कार्यवाही से सेंटर प्लेस पर लगा माफिया राज समाप्त हो गया है। इससे जन सामान्य व रेलवे ने राहत की सांस ली है क्योंकि वहां आए दिन झगड़े व विवाद होता रहता था।