Oplus_16908288

झांसी। जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक रेस्तरां की सीढ़ियों पर मौत ने झपट्टा मार कर पलों में लगभग 30 वर्षीय युवक की जान ले ली। रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से गिर कर 2 सेकेंड में युवक की मौत हो गई। मृतक अफसर खान पुत्र स्व. अब्दुल रहमान निवासी मसीहागंज सीपरी बाजार ऑटो चला कर परिवार का पालन पोषण करता था।

मृतक के भाई सादिक खान ने बताया कि बच्चों की फरमाइश पर अफसर सोमवार सुबह क्षेत्र में राम जी रेस्टोरेंट से पनीर लेने गया था। रेस्टोरेंट से पनीर लेकर जैसे ही वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था, तभी सीढ़ियों पर रखी एक बोरी से उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा व गिरते ही उसकी मौत हो गई। यह पूरा घटनाक्रम सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।

परिजनों का आरोप है कि करीब एक घंटे बाद उन्हें घटना की जानकारी मिली। जब तक वह अस्पताल पहुंचे, तब तक डॉक्टर अफसर को मृत घोषित कर चुके थे। उनका कहना है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो संभवतः उसकी जान बच सकती थी। परिजनों ने रेस्टोरेंट मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। मृतक की पत्नी रूबी, छह वर्षीय बेटा और चार वर्षीय बेटी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।