झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के निकट काठ का पुल के पास लापरवाही से पटरी पार कर रहा शिक्षक ट्रेन की चपेट में आ गया। इसके कारण उसका एक पैर कट गया, जबकि दूसरे में भी गंभीर चोटें आईं हैं। शिक्षक ट्रेन पकड़कर कानपुर जाने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही वे हादसे का शिकार हो गए।

दरअसल मूल निवासी हरदोई जनपद के ग्राम सिमरा के शिक्षक आरएस सक्सेना (44) अपने परिवार के साथ पिछले 18 वर्ष से प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रह रहे हैं। वह राइजिंग फ्लावर स्कूल में रसायन विषय के शिक्षक हैं। शुक्रवार को उन्हें कानपुर एक रिश्तेदार के यहां जाना था। वह घर से पैदल ही स्टेशन के लिए रवाना हो गए। इसके तहत जब वह काठ के पुल और प्लेटफार्म नंबर छह के बीच पटरी पार कर रहे थे, इसी दरम्यान ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनका एक पैर कट गया जबकि, दूसरे में गंभीर चोटें आईं। शिक्षक को घटनास्थल से उठा कर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है वहां इलाज जारी है। लोगों का कहना है कि समय बचाने के लिए शार्ट कट के चक्कर में शिक्षक ट्रेन की चपेट में आकर विकलांग हो गया।