झांसी। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रे.सु.ब.पोस्ट वीजीएलजे स्टेशन, रे.सु.ब.क्राइम विंग (D&I) झाँसी व जीआरपी/झाँसी द्वारा यात्री सामान की चोरी करने वाले 01 शातिर आरोपी को रियलमी कंपनी के 01 चोरित स्मार्ट मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

23 सितंबर को रे.सु.ब. पोस्ट बीजीएलजे, रे.सु.ब. क्राइम विंग (D&I)/झाँसी व जीआरपी झाँसी द्वारा संयुक्त रूप से 01 शातिर मोबाइल चोर को रियलमी कंपनी के 01 चोरित स्मार्ट मोबाइल के साथ वीजीएलजे स्टेशन के पी.एफ. 02/03 के ऊपर जीआरपी फुट ओवर ब्रिज पर चैनल गेट से करीब 30 कदम की दूरी पर से 14.35 बजे गिरफ्तार किया गया।

आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने उक्त रियलमी कंपनी के स्मार्ट मोबाइल को करीब 04 माह पूर्व झाँसी स्टेशन पर चलती ट्रेन के अंदर कोच से महिला यात्री का चोरी किया था, ट्रेन कौन सी थी, ये उसे याद नहीं है l पकड़े गए आरोपी का नाम करण अहिरवार उर्फ महेन्द्र निवासी-हंसारी, थाना- प्रेमनगर, जिला- झाँसी (उ.प्र.) बताया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

रे.सु.ब.पोस्ट वीजीएलजे
1. उ.नि. जितेन्द्र सिंह यादव
2. आ. हेमन्त कुमार
क्राइम विंग (D&I), झांसी
1. स.उ.नि. नवीन कुमार
जीआरपी झाँसी
1. उ.नि. राहुल सिंह
2. आ. अनिल कुमार