झांसी। 24 जनवरी को गाड़ी संख्या 12001 शताब्दी एक्सप्रेस में भोपाल से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के मध्य प्रीति राज उप ट्रेन अधीक्षक C 13 कोच में कार्यरत थीं | इस दौरान उन्हें बिना टिकट 20 साल की किशोरी मिली। पूछताछ में पता चला कि वह घर से भाग कर आयी और बहुत परेशान थी ।

इस पर सुश्री प्रीति राज द्वारा किशोरी को दिलासा दिलाई गई और उसके मां बाप से संपर्क साध कर उनको आश्वस्त किया कि उनकी लड़की रेल प्रशासन के पास सुरक्षित हैं । उक्त प्रकरण की सूचना नियंत्रण कार्यालय झांसी को दी गयी तथा उचित माध्यम से लड़की को आरपीएफ झांसी के सुपुर्द किया गया। जहाँ से उसको उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया |