बुंदेलखंड में फैला पक्की सड़कों का जाल निवेशकों को अपने उत्पाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में बनेगा विशेष सहयोगी : केंद्रीय राज्य मंत्री भानु वर्मा 

झांसी । निवेशकों को आकर्षित करने हेतु दीनदयाल सभागार में आयोजित “जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट” मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्या तथा सदस्य विधान परिषद रमापति निरंजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा निवेशकों के सुविधार्थ परिसर में विभिन्न विभागों एवं बैंकर्स द्वारा स्थापित स्टोलों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने “झांसी में ही निवेश क्यों” थीम पर अपना संबोधन देते हुए कहा कि 10 से 12 फरवरी 23 तक लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स कार्यक्रम के परिपेक्ष में जनपद के निवेशकों को झांसी में निवेश के लिए आकर्षित करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश एवं विदेश के निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निवेशकों को झांसी में निवेश करने के लिए पर्याप्त संभावनाएं उपलब्ध है जिनके माध्यम से यहां पर औद्योगिक इकाइयां विकसित कर निवेशक अपना एवं यहां के लोगों का विकास कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में जनपद झांसी से बाहर के 22 निदेशकों तथा जनपद झांसी के कुल 103 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया है जिनके द्वारा लगभग 26000 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार की सत्ता में आने के पश्चात बुंदेलखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था के शोधन उपरांत निवेश हेतु अब उपयुक्त साधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में एमएसएमई का लगभग एक तिहाई योगदान है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश में अर्थव्यवस्था के विकास हेतु वर्ष 2025 तक 05 ट्रिलियन एवं प्रदेश में अर्थव्यवस्था के विकास हेतु 1 ट्रिलियन लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। एमएसएमई के माध्यम से देश में 01 लाख औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से देश के लगभग 1.25 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। झांसी जनपद में अब तक 81 निवेशकों द्वारा 4.5 करोड़ का निवेश किया गया है। 24 करोड़ आबादी के साथ 56% युवा आबादी उत्तर प्रदेश में विद्यमान है इसलिए उत्तर प्रदेश में निवेशकों के आकर्षण हेतु यहां पर पर्याप्त संख्या में मानव क्षमता उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के माध्यम से यहां के युवकों को निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं जो निवेशकों को उद्योग स्थापित करने में सहयोग प्रदान करेगा। अब निर्यात के क्षेत्र में साल दर साल 18% की वृद्धि देखने को मिल रही है। बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने वाले निवेशक सरकार की राज्य औद्योगिक नीतियों का लाभ उठाते हुए विकास के पथ पर और अधिक तीव्रता के साथ वृद्धि करें।
सांसद झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज निवेशकों के आकर्षण हेतु पर्याप्त साधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में अत्यधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है, इसलिए यहां पर निवेशकों को सीमित मूल्य पर कुशल मानव क्षमता प्राप्त हो सकती है जोकि अन्य शहरों में यहां की अपेक्षा अधिक मूल्य में प्राप्त होती है। बुंदेलखंड में चारों तरफ पक्की सड़कों का जाल फैला हुआ है जिसके माध्यम से निवेशकों को अपने उत्पाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में सहजता होगी। झांसी में निवेशकों को ठहरने एवं उन्हें निवेश के साथ-साथ जीविका के दृष्टिगत पर्याप्त संभावनाएं उपलब्ध है यहां पर भूमि के दाम अन्य शहरों की अपेक्षा कम है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन संस्कृति एवं ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यधिक संसाधन विराजमान है जहां पर निवेश की पर्याप्त संभावनाएं हैं, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में निवेशकों की सुरक्षा हेतु लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी अब अत्याधिक बेहतर हो गई है, जिस कारण निवेशकों को सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बुंदेलखंड में निवेशकों के आकर्षण हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है इसलिए निवेशक इस क्षेत्र में अवश्य निवेश करें और विकास के पद पर वृद्धि करें।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने कहा कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश इस समय उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में निरंतर नई-नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है, सरकार द्वारा कृषि में विकास हेतु इस क्षेत्र में केन-बेतवा लिंक परियोजनाओं को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। बुंदेलखंड में 1 लाख 11 हजार करोड़ की राशि से रक्षा उपकरणों का निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है। झांसी में विकास की संभावनाओं के दृष्टिगत दिन प्रतिदिन नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं अतः निवेशक इस क्षेत्र में निवेश अवश्य करें।
इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा ने कहां की झांसी संपूर्ण भारत के केंद्र में स्थित है। वर्तमान सरकार की सत्ता में आने के पश्चात बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को पहचाना गया है। उन्होंने कहा कि इस चित्र में भूमि एवं मानव क्षमता अत्यधिक सहजता के साथ निवेशकों को प्राप्त हो सकती है इसलिए झांसी शहर की उन्नति के बारे में अब हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए। निवेशकों के आकर्षण हेतु सरकार द्वारा बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाइयां विकसित करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके और यहां के लोगों को रोजगार के नए नए अवसर प्राप्त हो सकें।
इस दौरान विधायक मऊरानीपुर रश्मि आर्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उत्तर प्रदेश में निवेशकों को निवेश के प्रति आकर्षित करने हेतु सरकार निरंतर नए-नए प्रयास कर रही है, सरकार के इस प्रयास में हमारा सहयोग अति आवश्यक है। झांसी में लघु उद्योगों के विकास की अत्यधिक संभावनाएं हैं। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री का यह उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश करके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जा सके।
गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि झांसी जनपद में मौत एवं समथर मंडी में प्राकृतिक खेती की दृष्टि से औद्योगिक विकास हेतु अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यदि मौत एवं समथर में धान की औद्योगिक इकाई स्थापित की जाए तो इस इकाई के माध्यम से यहां के निवासी एवं किसानों को अत्यधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा।
इसके पश्चात सदस्य विधान परिषद रमा रंजन ने कहा कि बुंदेलखंड अत्यधिक पिछड़ा क्षेत्र था किंतु वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के पश्चात सरकार द्वारा बुंदेलखंड पर ध्यान देते हुए निवेशकों के माध्यम से यहां पर औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है जिससे बुंदेलखंड के निवासियों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा और यहां के लोगों को रोजगार के लिए अपने परिवारजनों से दूर होते हुए पहाड़ अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
निवेशक सम्मेलन में एक प्रश्नोत्तर काल भी रखा गया जिसमें मौके पर ही निवेशकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा निवेशकों को झाँसी जनपद में उपलब्ध भरपूर रॉ-मटेरियल व सस्ती स्किल्ड लेबर के बारे में निवेशकों को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक निवेश करने की अपील की। साथ ही निवेशकों को जिला प्रशासन से पूर्ण सहयोग दिलाये जाने हेतु आस्वस्त भी किया गया। उन्होंने झाँसी में माईका की बहुतायत मात्रा में पहाड़ियों के बारे में निवेशकों को बताते हुए इंसुलेटर, सेमि-कंडक्टर की इकाई लगाने को कहा।
इस मौके पर उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा मयंक मंगल सहित अन्य अधिकारीगण एवं निवेशक एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।