पैदल मार्च के दौरान आम नागरिकों से की गयी वार्ता, उन्हें दिया गया सुरक्षा का भरोसा
झांसी। जनपद में कानून व्यवस्था अक्षुण रखने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री राजेश एस. द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, थानाध्यक्ष महिला थाना तथा भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल की गयी। पैदल गस्त के दौरान जनसामान्य, गणमान्य नागरिकों, दुकानदारों एवं व्यापारी बंधुओं से वार्ता की गयी तथा उन्हें संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
इस दौरान आगामी नवरात्र में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर लगने वाले पण्डालों, पंचकुइयाँ मंदिर पर लगने वाला मेला, गणेश मंदिर सहित अन्य संभावित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सर्वसंबधित को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसी तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बलके साथ सायंकालीन पैदल गस्त की जा रही है। इस दौरान आम नागरिकों, दुकानदारों, व्यापारी बंधुओं से संवाद स्थापित किया जा रहा है तथा उन्हें संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है।