मान्यवर कूड़ा डंप स्थान पर भी नजरें इनायत कर लें

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय रेल में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है I जिसके अंतर्गत मंडल कार्यालय एवं झांसी मंडल के सभी स्टेशनों के कार्यालयों, स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे चिकित्सालय में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई सुनिश्चित की जा रही है तथा तरह-तरह के नुक्कड़ नाटक, रैलियों आदि के माध्यम से यात्रियों तथा आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है |

इसी क्रम में सोमवार को “स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ के रूप में मनाया गया I जिसके अंतर्गत मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियों में सफाई व्यवस्था रेल अधिकारीयों द्वारा परखी जा रही है I  इसके अतिरिक्त सभी गाड़ियों में सफ़र कर रहे यात्रियों से उनका स्वच्छता सम्बंधित अनुभव प्राप्त करने हेतु फीडबैक भी लिया जा रहा है I स्टेशन यार्ड तथा वाशिंग लाइन आदि में भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है I

यह सब तो ठीक है, किंतु डीआरएम कार्यालय के निकट गांधी दांडी यात्रा से सीनियर इंस्टिट्यूट मार्ग पर कचरा डंम्पिंग स्थल से नियमित कचरा नहीं उठने से रेल कालोनी निवासी असहनीय दुर्गंध से परेशान हैं। इस मामले में कई बार मीडिया द्वारा रेल प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया गया, किंतु किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगती। इसके चलते समस्या दिन वह दिन भीषण रूप धारण करती जा रही है। एक हवा का झोंका बदबू पर सवार होकर कालोनी के आवासों में प्रवेश कर जीना दुश्वार कर देता है।

दिया तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ करता कचरा डंप स्थान पर भी गौर फ़रमाया जाए ताकि रेल कर्मी बीमारियों के शिकार बनने से बच सकें। रेल प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया है।