झांसी। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र में विनायक अकेडमी व कंसल्टेंसी सेंटर में शनिवार को उस समय हंगामा हो गया, जब एक सेंटर पर पहुँचे लोगों ने कई युवकों की फर्जी मार्कशीट बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुँची डायल 112 ने सेंटर संचालक को हिरासत में ले लिया है।
बताया गया कि सदर बाजार क्षेत्र में सेंट्रल बैंक की शाखा के निकट विनायक अकेडमी व कंसल्टेंसी सेंटर है। शहर के नई बस्ती निवासी सोनू यादव ने आरोप लगाया कि उक्त सेंटर से उसे फर्जी मार्कशीट असली कहकर दी गयी। जब रेलवे में नौकरी के लिए उसने आवेदन किया तो मार्कशीट फर्जी बताई गई। इसका उलाहना देने जब वह सेंटर पर पहुँचा तो वहाँ मौजूद संचालिका व अन्य लोगों ने अभद्रता करते हुए धमकाकर भगा दिया।

शनिवार को भी वह अपने परिवार के साथ सेंटर पर गए तो वहाँ मौजूद लोगों ने मारपीट कर दी। सूचना 112 पर दी गयी तो पुलिस ने संचालिका को हिरासत में ले लिया है। लोगों का कहना है कि यदि गहराई से जांच पड़ताल की जाए तो फर्जीवाड़ा खुल सकता है।