झांसी। 23 सितंबर से वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आरपीएफ वीजीएलजे व जीआरपी झांसी द्वारा संयुक्त रूप से गाड़ियों में अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों की यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मेरी सहेली अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत महिला यात्रियों को बताया गया कि वह जब भी अकेले यात्रा करती हैं यदि उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई भी परेशानी होती है तो वह गाड़ी में उपस्थित किसी भी रेलवे कर्मचारी आरपीएफ, जीआरपी स्टाफ को अवगत करा सकती हैं या हेल्पलाइन नंबर 139 या जीआरपी हेल्पलाइन नंबर 112,1076 पर शिकायत दर्ज कर सकती हैं जिसके तहत उन्हें अगले स्टेशन पर महिला यात्री की गरिमा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ द्वारा निर्मित “मेरी सहेली टीम” द्वारा अटेंड किया जाएगा तथा महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनकी समस्या का यथासंभव निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान जहर खुरानी व अपने सामान की सुरक्षा करने हेतु व अत्यधिक जेवर पहनकर यात्रा न करने बाबत जागरूक किया गया ।